Breaking News

बरेली में इंस्पेक्टर, सिपाही व दरोगो का हुआ तबादला

पीएमबी बरेली । (सहदेव) एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने अशरफ खां छावनी चौकी इंचार्ज विदेश कुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर उनकी जगह आनंद प्रकाश को भेजा है। वहीं 77 इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों का एसएसपी ने ट्रांसफर किया है।
इन पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर
पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर सतीश कुमार राय को आईजीआरएस प्रभारी, राम अवतार सिंह को सीसीटीएनएस प्रभारी, एसआई जगदीश चंद्र जोशी को दुनका चौकी इंचार्ज, एसआई वीरेंद्र सिंह को शीशगढ़ और ललित गिरी को रिट सैल प्रभारी बनाया गया है। सिपाही रामेन्द्र कुमार को विशारतगंज थाने से, अनुज कुमार, राजेंद्र सिंह, जुनैद आलम, आनंद भारती, विनीत कर्णवाल, हेमंत तोमर, महिला सिपाही डॉली को बिथरी चैनपुर से, कृष्ण कुमार, रॉबिन कुमार सिंह, रूचिन चपराना, रोबिन कुमार को भमौरा थाने से, प्रदीप कुमार, राहुल को मीरगंज थाने से, सुनील कुमार, अक्षय बालियान, पवन कुमार, संदीप कुमार, महिला सिपाही नेहा, अल्का को पुलिस लाइन से, अनुज कुमार व विकास पाल को सिरौली थाने से, शुभम शर्मा को क्योलड़िया से, हरफुल सिंह, गौरव को बारादरी से, अंकुर तोमर, अनुज चौधरी, आशीष चौधरी, अजीत सिंह, विक्रांत हूण को अलीगंज से, मुकेश कुमार को सोशल मीडिया सेल से, राम निवास यादव, विजेंद्र सिंह को आंवला से, काशीराम को शीशगढ़ से, कृष्ण कुमार को देवरनिया, मोहित कुमार, राजेश कुमार को भोजीपुरा से, महिला सिपाही आरती देवी, सुदेश चौहान, नूतन रानी को हाफिजगंज से, महिला सिपाही गायत्री रावत को सीबीगंज से डायल 112 पर तैनात किया गया है।
डायल 112 पर तैनात 15 पुलिसकर्मियों का थानों में तबादला
डायल 112 से सिपाही रविंद्र मोहन, मनोज कुमार, विरमल चौधरी, राजीव सिंह, प्रदीप कुमार को बिथरी चैनपुर, सतीश चंद्र, बलविंद्र यादव को हाफिजगंज, हरपाल सिंह, अखिलेश कुमार को भमौरा, शाहनवाज, कमल सिंह, प्रदीप सिंह को अलीगंज, शाहआलम, इंद्रजीत सिंह को विशारतगंज थाने भेजा गया है। वहीं सिपाही राहुल कुमार को पुलिस लाइन से एसओजी भेजा गया है।
10 सिपाही संभालेंगे ट्रैफिक
सिपाही धीरेंद्र प्रताप सिंह को इज्जतनगर थाने से, प्रेमपाल सिंह व मो नासिर अली को डायल 112 से, योगेश कुमार को बारादरी थाने से, शिवयंत सिंह को मीरगंज थाने से, श्रीनिवास को डायल 112 से, इरशाद अली को बिथरी चैनपुर से, मुनेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से, अरूण कुमार को सीओ नवाबगंज कार्यालय से और नाजिर को फरीदपुर थाने से ट्रैफिक पुलिस भेजा गया है।

About Pmbnews-Editor

Check Also

कमिश्नर को सीएचसी में इलाज करते मिला बाहरी व्यक्ति

पीएमबी। जिले के रुपईडीह पीएचसी के निरीक्षण के बाद रविवार रात कमिश्नर बहराइच जिले की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *