पीएमबी लखनऊ । राज्य सरकार ने रविवार को 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए इसमें 10 जिले के कप्तान बदले गए, जिन जिलों के कप्तान हटाए गए। उन्हें बरेली, सीतापुर, मिर्जापुर, कन्नौज, बांदा, सिद्धार्थ नगर, चंदौली, संभल, अमरोहा और ललितपुर शामिल है।
बरेली में रविवार को हुए बवाल के बाद यहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया है। उन्हें 32 वी वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया है। जबकि सीतापुर के पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्र भान को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया। मिर्जापुर में तैनात पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस मुख्यालय महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक अपराध के पद पर तैनात किया गया। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को अमरोहा का कप्तान बनाया गया।
लखनऊ कमिश्नर में तैनात पुलिस उपायुक्त विनीत जयसवाल को पुलिस अधीक्षक चंदौली एवं बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को मिर्जापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। आगरा रेलवे के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ललितपुर के एसपी पद पर भेजा गया। सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद को इसी पद पर कन्नौज की तैनाती दी गई। चंदौली के पुलिस अधीक्षक व अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक बांदा और संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा को एसपी सीतापुर बनाया गया। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह को एसपी आगरा रेलवे, ललितपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल को एसपी सिद्धार्थनगर और अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह को संभल के पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक अपराध राठौर कुमार हरिभाई को सेनानायक 35 वी वाहिनी लखनऊ बनाया गया है।
PMB News
