Breaking News

गोंडा में थानाध्यक्ष हुए इधर से उधर

पीएमबी गोंडा । पुलिसिंग में ढिलाई बरतना कई थानेदाराें को भारी पड़ गया। सात थानाध्यक्षों को जहां दूसरे स्थानों पर तैनाती मिली है। वहीं, खोडारे व धानेपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। साथ ही महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के प्रभारी रहे निरीक्षक पंकज सिंह भी लाइन हाजिर किए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था में हीलाहवाली पर यातायात निरीक्षक मनोज पाठक को हटाकर मीडिया सेल में तैनाती दी गई है।
एसपी अंकित मित्तल ने कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। निरीक्षक व उपनिरीक्षक समेत 35 पुलिसकर्मियों को तबादला आदेश बुधवार सुबह थमा दिया गया। सम्मन सेल के प्रभारी संजय कुमार गुप्ता को जिले की महत्वपूर्ण नगर कोतवाली का प्रभारी बनाया है। राय साहब यादव प्रभारी मॉनीटरिंग सेल साक्षी सुरक्षा प्रकोष्ठ के साथ ही सम्मन सेल के प्रभारी होंगे।शिवानंद प्रसाद प्रभारी एसजेपीयू से अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली देहात, खरगूपुर इंस्पेक्टर अरुण कुमार द्विवेदी को एसजेपीयू का प्रभारी बनाया गया है। कार्यवाहक नगर कोतवाल रहे शमशेर बहादुर सिंह को थाना तरबगंज का प्रभारी तथा सुरेश कुमार वर्मा को तरबगंज से छपिया का थानेदार बनाया गया। खोड़ारे इंस्पेक्टर विद्यासागर पांडेय को पुलिस लाइन भेजा गया है। अरविंद कुमार को प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे बनाया गया है। प्रमोद कुमार सिंह को वजीरगंज से हटाकर प्रभारी डीसीआरबी, परसपुर इंस्पेक्टर रणविजय सिंह को अपराध शाखा, कौड़िया इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह को अपराध शाखा, नगर कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक अनंत कुमार सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक नवाबगंज, अरविंद यादव को नगर कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। संतोष कुमार यादव को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक कटरा बाजार, वेद प्रकाश शुक्ल को अपराध शाखा से अतिरिक्त निरीक्षक खोड़ारे, परसपुर थाना के अतिरिक्त निरीक्षक रमाशंकर राय को इटियाथोक का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है।रामप्रकाश यादव को तरबगंज का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। रमेश सिंह रावत प्रभारी आयोग के साथ-साथ विशेष जांच प्रकोष्ठ का भी काम देखेंगे। राजेश कुमार प्रभारी आईजीआरएस के साथ ही फीडबैक भी देखेंगे। निर्मला यादव को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन महिला से संबंधित काम भी सौंपा गया है।
उपनिरीक्षक दिनेश सिंह को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष खरगूपुर, कृष्णगोपाल राय को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष मोतीगंज, सत्येंद्र वर्मा सरयूघाट चौकी प्रभारी से थानाध्यक्ष धानेपुर, थाना कटराबाजार के अतिरिक्त निरीक्षक अभय सिंह को थानाध्यक्ष वजीरगंज, शेषमणि पांडेय को सालपुर चौकी से थानाध्यक्ष परसपुर, बभनान चौकी प्रभारी रहे योगेश प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष कौड़िया, धानेपुर थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह को पुलिस लाइन, अरुण कुमार को थाना करनैलगंज से प्रभारी एएचटीयू बनाया गया है। विजय कुमार शर्मा को पेशी सेल से वाचक पुलिस अधीक्षक, आलोक कुमार राय को पुलिस लाइन से मीडिया सेल, विद्या सिंह को चौकी प्रभारी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नवाबगंज से थाना करनैलगंज तथा महिमा पांडेय को पुलिस लाइन से रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला नवाबगंज का प्रभारी बनाया गया है।

About Pmbnews-Editor

Check Also

कमिश्नर को सीएचसी में इलाज करते मिला बाहरी व्यक्ति

पीएमबी। जिले के रुपईडीह पीएचसी के निरीक्षण के बाद रविवार रात कमिश्नर बहराइच जिले की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *