पीएमबी लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया। कृष्णा नगर कोतवाली स्थित नहरिया चौराहे पर रविवार की देर श्याम बुजुर्ग मां को कलयुगी बेटे हरदोई से लाकर भटकता छोड़ फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें फुटपाथ दुकानदारों ने बुजुर्ग महिला के भटकने की जानकारी दी।जिसके बाद उन्होंने बुजुर्ग महिला का इलाज कराया स्वस्थ होने पर वृद्ध आश्रम भेजा। बुजुर्ग महिला के मुताबिक उनका बेटा रामवेटी मिश्रा है। वह हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरजूरहा गांव की रहने वाली है। उसके दो पुत्र प्रकाश मिश्रा व राहुल मिश्रा और एक पुत्री है। तीनों बच्चे विवाहित हैं। बुजुर्ग महिला से संबंधित पते पर संपर्क करने पर पता चला कि उसके दोनों लड़के अपनी संपत्ति बेच कर कहीं जा चुके हैं।

PMB News