पीएमबी लखनऊ । मंडला आयुक्त डॉ. रोशन जैकब मैं शनिवार को कोतवाली कृष्णा नगर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की। उन्होंने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग नगर निगम, एलडीए, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर ध्वस्त करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि थाना समाधान दिवस का आयोजन रोस्टर के अनुसार किया जाए। उन्होंने जाम की समस्या बने अवैध चौराहे के अतिक्रमण को तोड़कर सड़क चौड़ी करने का निर्देश दिया। मंडला आयुक्त ने चिन्हित किए गए पार्किंग स्थल पर वाहनों की पार्किंगन किए जाने पर नाराजगी जताते हुए पार्किंग स्थल पर वोट लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मंडला आयुक्त ने अवध चौराहे पर डिवाइडर को शिफ्ट किए जाने की शिकायत पर अधिकारियों को तुरंत कार्य शुरू करने को कहा। इस अवसर पर सचिव एलडीए पवन गंगवार, डीएफओ, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने कहा कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्वक तरीके से नहीं हो पाता है। शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है।

PMB News