पीएमबी लखनऊ । बेकसूरों और गरीबों पर वर्दी का रोग जाती पुलिस के चर्चे आम हैं। ताजा मामला कन्नौज जिले का है, जहां लखनऊ के एक मुख्य आरक्षी समय दो सिपाहियों ने एक पान दुकानदार से मुफ्त में समान मांगा। मुफ्त में सम्मान देने से इनकार करने पर सिपाहियों ने 5 दुकानदार पर अपनी सर्विस रिवाल्वर तानकर धमकी दी और रंगदारी भी मांगी।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की थू-थू हो रही है।रिवाल्वर दिखाने वाले सिपाही की पहचान डीसीपी दक्षिण लखनऊ की क्राइम ब्रांच टीम में तैनात मुख्य आरक्षी सौरभ दीक्षित के रूप में हुई है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने मुख्य आरक्षी सौरभ दीक्षित को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

PMB News