Breaking News

छात्रा के अपहरण की कोशिश के मामले में बीकेटी पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

पीएमबी लखनऊ। छात्रा के अपहरण की कोशिश के मामले में अफसरों की फटकार के बाद बीकेटी पुलिस ने रविवार दोपहर को मामूली धारा में केस दर्ज किया है। अब तक न तो कार के बारे में पता चल सका है और न ही कार सवार आरोपियों का सुराग पुलिस लगा पाई है। शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बीकेटी के गोहना कला गांव निवासी गुरुचरन के मुताबिक बेटी अमृता लोहंगपुर में सरकारी स्कूल में छठवीं की छात्रा है। शनिवार दोपहर बेटी साइकिल से घर लौट रही थी। रास्ते में कार से कुछ लोग पहुंचे और चाकू के बल पर बेटी को अगवा करने की कोशिश की। अमृता जब भागने लगी तो उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया था। आरोपी छात्रा से उसके बड़े भाई के बारे में सवाल-जवाब कर रहे थे। रविवार को पुलिस अफसरों को घटना का पता चला तो अधिकारियों ने इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को फटकार लगाई इंस्पेक्टर ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

जांच में में नहीं मिली कार मालिक की भूमिका

घटनास्थल और उसके पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस को एक संदिग्ध कार का नंबर हाथ लगा। इसकी मदद से पुलिस ने कार मालिक रसूलपुर सादात गांव के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ और सर्विलांस की मदद से कार मालिक की कोई भूमिका नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने उनको छोड़ दिया। अब पुलिस फिर से घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है।

About Pmbnews-Editor

Check Also

जोन 8 के जोनल अधिकारी को नहीं है न्यायालय का खौफ, और ना ही उच्च अधिकारियों का और ना ही उच्च अधिकारियों का

पीएमबी लखनऊ। जोन 8 के जोनल अधिकारी न्यायालय को तख में रखते हुए अपनी मनमानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *