लखनऊ। भिक्षावृत्ति कर जीवनयापन करने वालों के परिवार का पूरा ब्योरा तैयार हो गया है। इनके जन्म, आय, मृत्यु प्रमाण पत्र बन गए हैं। आधार, परिवार रजिस्टर नकल के साथ ही बैंक खाते खोल दिए हैं। इनको भिक्षावृत्ति से अलग करते हुए सरकारी योजनाओं से जोड़कर उसका लाभ दिया जाएगा।
अधिकारियों ने मंडलायुक्त को बताया कि भिक्षावृत्ति में लगे लोगों के अभिलेख प्राथमिकता के आधार पर लगभग तैयार हो गए हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि बच्चों से बातचीत करके उनका स्कूल में पंजीकरण कराएं। साथ ही माता-पिता को प्रोत्साहित करें कि बच्चों का विद्यालय में अनिवार्य रूप से दाखिला कराया जाए। बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस, जूते मोजे और मध्याह्न भोजन दिया जाता है। बस्ती के बच्चों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। एनआरएलएम की टीम महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ते हुए उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम करेंगी। पेंशन, राशन, आयुष्मान कार्ड, विकलांगता प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय आदि योजनाओं का भी इन्हें लाभ मिलेगा। बैठक में सीडीओ अजय जैन, एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
PMB News
