सुशील कुमार
पीएमबी लखनऊ । कृष्णा नगर के एलडीए कॉलोनी में स्थित लोक बंधु अस्पताल की तीन मंजिल आवासीय परिसर की छत पर शनिवार शाम 1:00 किशोरी कपड़े उतारने गई और छत पर टहलते समय अचानक से क्षेत्र फिसल कर छज्जे पर आ गई और दहशत के कारण चीखने चिल्लाने लगी लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। काफी देरबाहर बाद बहन को खोजने हुई छत पर पहुंचे भाई ने बहन को लटका देख शोर मचाया और परिजनों को बुलाया मौके पर पहुंचे पिता ने बेटी को ऊपर की ओर खींचने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पर पहुंची फायर की हाइड्रोलिक वहां की मदद से मशक्कत के बाद किशोरी को सकुशल बचाया गया। पिता मनीष कुमार सिंह के मुताबिक वह पेशे कारोबारी और उनकी पत्नी रेखा सीएमओ ऑफिसर में लिपिक पद पर कार्यरत हैं पत्नी बेटा एवं 14 वर्षीय बेटी युविका संग लोक बंधु आवासीय परिसर में रहते हैं।

PMB News