पीएमबी रायबरेली । राही ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधियों ने सोमवार को भदोखर थाने में तैनात दरोगा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को एसपी दफ्तर में प्रदर्शन किया। एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।द
सनही गांव के प्रधान पति विपिन सिंह का आरोप है कि गांव के एक आपसी विवाद में समझौते के लिए थाने गया था। समझौता कराने के नाम पर दरोगा 20 हजार रुपये मांग रहे थे। पैसा न देने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस मामले को लेकर प्रधानों ने रविवार को भी प्रदर्शन किया था। सुबह प्रधान एसपी दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। एसपी ने बताया कि दरोगा प्रकाश पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मौके पर अमरेश सिंह, शुभम सिंह, पुरुषोत्तम त्रिवेदी, शिवशंकर, राजपाल सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, अभिषेक तिवारी, रामसागर, शैलेंद्र कुमार मौजूद रहे।
पैसा न मिलने पर दरोगा ने कर दिया चालान
भदोखर थाना क्षेत्र के मेजरगंज गांव निवासी पुत्तन ने सोमवार को एसपी को पत्र देकर बताया कि वह लकड़ी धुलाई का काम करता है। दरोगा ने रुपये की मांग की थी। पैसा न मिलने पर दरोगा ने उसकी ट्रैक्टर-ट्राॅली का 7500 रुपये का चालान कर दिया। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया। एसपी ने बताया कि दरोगा प्रकाश पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है। जांच के बाद प्रकरण में कार्रवाई होगी।
PMB News
