Breaking News

फरियादी पहुंचे पुलिस ऑफिस , तो थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई

पीएमबी सिद्धार्थनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही जनसुनवाई की। दूर दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित थानाध्यक्ष से उनके निस्तारण करने का निर्देश दिया।

एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी है। इससे पहले वह ललितपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने कहा कि फरियादियों को न्याय मिले यही उनकी प्राथमिकता है। कहा कि प्रयास यही रहे कि उन्हें थाने पर ही न्याय मिल जाएगा और दौड़ नहीं लगाना पड़े। अगर कोई फरियादी यहां तक पहुंचता है तो इसके बारे में जानकारी ली जाएगी। अगर संबंधित थानाध्यक्ष की लापरवाही मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी से समन्वय स्थापित करके अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा। अपराध करने वालों पर शिकंजा करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About Pmbnews-Editor

Check Also

कमिश्नर को सीएचसी में इलाज करते मिला बाहरी व्यक्ति

पीएमबी। जिले के रुपईडीह पीएचसी के निरीक्षण के बाद रविवार रात कमिश्नर बहराइच जिले की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *