पीएमबी लखनऊ । आलमबाग कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदन नगर मार्केट स्थित फल व सब्जी मंडी की दुकानों में मंगलवार लगी आग के मामले में पीड़ित विक्रेताओं ने 3 लोगों पर रंजिश के चलते दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि मंगलवार चंदन नगर स्थित फल और सब्जी मंडी में लगी भीषण आग में तारा देवी, जितेंद्र, रंजीत, सबीना बानो और मेजर की दुकान जलकर नष्ट हो गई। इन विक्रेताओं को लाखों का नुकसान भी हुआ। इस मामले में नादरगंज निवासी मेराज समेत पीड़ितों ने हिमांशु विशाल और सनी पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है।

PMB News