Breaking News

कैंची से वार कर दर्जी को किया लहूलुहान

आबिदा खातून
पीएमबी लखनऊ । अलीगंज थाना अंतर्गत बनारसी टोला में मामूली विवाद में पड़ोस में रहने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगोंने टेलर की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ हुआ मारपीट की। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो टेलर पर कैंची से हमला कर लहू लोहान कर दिया। अलीगंज प्रभारी निरीक्षक नागेशउपाध्याय ने बताया कि बनारसी टोला निवासी मोहम्मद इरफान अपने घर के नीचे स्थित दुकान में टेलरिंग का काम करते हैं। इरफान का आरोप है कि गज 26 अगस्त को रात करीब 9:50 बजे वह दुकान में कम कर रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले राहुल वर्मा उनकी बहन पारुल वर्मा राहुल के दोनों बेटे ईशु और विशु, राहुल वर्मा के चचेरे भाई अतुल वास शिवाऔर उनके पड़ोस में रहने वाला विनय अचानक दुकान में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लात घुसो से पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने दुकान में राखी 10 इंच की कैंची से उसके सिर पर वार कर दिया।शोर मचाने पर आसपास के लोग झुकने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।

About Pmbnews-Editor

Check Also

सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ। महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सांसद अफजाल अंसारी पर एक बार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *