आबिदा खातून
पीएमबी । ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को मामूली कहा सुनी के बाद दबंगों ने एक वृद्धा से बदरुखी कर उसके परिवारिक सदस्यों की लात घुसा से पिटाई कर दी। बीज बचाओ के दौरान आरोपियों ने एक व्यक्तिके भी कपड़े फाड़ दिए पुलिस ने पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कंघी टोला नाला निवाज गंज की रहने वाली एक वृद्धा का शनिवार को संजय साहू से विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपित परिवारिक सदस्यों को लेकर वृद्धा के घर पहुंचा और वृद्धा व उसके बेटे की पिटाई कर दी। बीज बचाओ के दौरान आरोपियों ने एक युवक की के भी कपड़े फाड़ दिए।इसी बीच वृद्धा के बेटे ने मोबाइल कैमरे से मारपीट का वीडियो बना लिया जिसके आधार पर पीड़ित पक्ष ठाकुरगंज थाने पहुंचा। आरोप है कि पुलिस ने सभी को थाने में बैठा लिया और दबाव बना वीडियो को डिलीट करवा दिया।वृद्धा ने बताया कि पुलिस ने तहरीर बदलवा कर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी संजय हत्या मामले में जेल भी जा चुका है।

PMB News