भूमि विवाद में समझौता करने से इनकार करने पर, महिला को घर के अंदर घुस कर अभद्रता करते हुए मारा थप्पड़
पीएमबी लखनऊ । पारिवारिक विवाद में दरोगा ने दलित महिला पर सुलह समझौता करने दबाव बनाया। महिला के मना करने पर दरोगा ने महिला के घर में घुसकर उसका हाथ पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया। महिला ने सहायक पुलिस आयुक्त को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र विक्रम को दिए गए शिकायती पत्र में मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथुलिया निवासी दलित महिला का उसका जमीन विवाद परिवार के ही लोगों से जुलाई से चल रहा है, जिसकी शिकायत विपक्षी ने थाने पर की थी। जिसके बाद महिला को रविवार को थाने पर बुलाया गया। रहीमाबाद थाने के दरोगा योगेश चंदेल ने महिला पर सुलह समझौता करने का दबाव बनाया। लेकिन महिला ने इंकार कर दिया जिसके बाद महिला अपने घर चली गई।बात ना मानने से नाराज दरोगा योगेश चंदेल उसी दिन देर शाम 7:30 बजे एक अन्य सिपाही के साथ उसके घर पहुंचकर महिला के घर में घुसकर अभद्रता करते हुए थप्पड़ जड़ दिया।
मां को पीटता देख बच्चे आए उसके पुत्र विकास को दरोगा योगेश चंदेल ने मारते पीटते थाने उठा लाए। दरोगा योगेश चंदेलसे थप्पड़ खाने वाली दलित महिला ने सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
PMB News
