Breaking News

आलमबाग के दरोगा ने महिला का बनाया अश्लील वीडियो, बदनाम करने की दी धमकी

पीएमबी लखनऊ । उत्तर प्रदेश के डीजीपी हमेशा अपने पुलिस कर्मियों को यही पाठ पढ़ाते हैं कि थाने व चौकी आए पीड़ित व पीड़िताओं के साथ सहयोगजनक एवं मित्र की तरह व्यवहार करें। वही आलमबाग थाने के दरोगा अमरेश सिंह तो डीजीपी साहब के सिद्धांतों के विरुद्ध ही कार्य करते हैं। पीड़ित व पीड़ितों का सहयोग करना तो दर किनार रहा दरोगा साहब तो चौकी आई पीड़िता का अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जिसमें एक महिला ने आलमबाग कोतवाली में तैनात दरोगा अमरेश सिंह परनशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि विश्व हालत में आरोपित दरोगा ने मोबाइल कैमरे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दरोगा अमरेश सिंह पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला फूल पकड़ने पर आल्हा अधिकारियों ने दरोगा को फौरन निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।

शारीरिक सबंध का बनाया दबाव:

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व दरोगा अमरेश सिंह सरोजिनी नगर के हाइडल चौकी पर तैनात था।उसके परिवार में कुछ विवाद चल रहा था तो वही चौकी में शिकायत दर्ज करने गई थी।इस दौरान दरोगा अमरेश सिंह मदद के नाम पर लगातार गुमराह करते रहे। आप है कि दारोगा ने उसे मिलने के लिए सरोजी नगर के वाई किंग होटल में बुलाया। जहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेसुध कर दिया। इसके बाद दरोगा ने मोबाइल कैमरे से पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिया। होश में आने पर आरोपित दरोगा ने वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाया। विरोध किए जाने पर आरोपित दरोगा ने होटल होटल में ही पीड़िता की पिटाई कर दी। किसी तरह पीड़िता वहां से निकली।

बदनाम करने की दे रहा था धमकी:

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लिखित शिकायत में पीड़िता का आरोप है कि इस घटना के कुछ ही दिन बाद दरोगा उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता शादी होने की दुहाई देने लगी तो धमकाने लगा।दरोगा अमरेश ने कहा कि उसे बदनाम कर देगा जब विरोध करने लगी तो दरोगा ने उसे जान से करने व सोशल मीडिया में वीडियो व फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा।

प्रभारी निरीक्षक आलमबाग शिवशंकर महादेवन ने बताया

पीड़िता की लिखित शिकायत पर दरोगा अमरेश सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि आलाधिकारियों ने दरोगा अमरेश सिंह को निलंबित कर दिया है। घटना एक साल पुरानी बताई जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Pmbnews-Editor

Check Also

अधिकारियों द्वारा राजस्व वसूली का दबाव बनाने के कारण R I को हुआ ब्रेन हेमरेज

PMB लखनऊ। राजस्व निरीक्षकों का कहना है कि हाउस टेक वसूली के लिए दबाव बनाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *