आबिदा खातून
पीएमबी लखनऊ । पारिवारिक विवाद के दौरान दबंगों ने पुलिस चौकी में ही एक युवती के मुंह पर थूक दिया। साथी जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया।पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ बिजनौर थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जिसके बाद आलाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर एम कानपुर रोड निवासी पूजा कुमारी बिजनौर में स्थित एक बुटीक में काम करती है।लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 3 सितंबर को वह बुटीक संचालिका शुभ सिंह के घर गई थी। तो पता चला कि बुटीक संचालिका पारिवारिक विवाद को लेकर बिजनौर चौकी गई थी। तो वह वह भी चौकी पहुंच गई। पीड़िता का आरोप है कि बुटीक संचालिका के ससुराल पक्ष वाले उसे चौकी में देख बौखला गए और उसके मुंह पर थूक दिया साथ ही जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। पीड़िता ने बिजनौर थाने में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं किया। इस मामले में पीड़िता ने आलाधिकारियों को भी शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

PMB News