आबिदा खातून
पीएमबी लखनऊ । दुष्कर्म और यौन प्रताड़ित के मुकदमे की परवी कर रहे अधिवक्ता मधुकर मिश्रा को मुख्य आरोपित ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। विरोध किए जाने पर आरोपित अधिवक्ता को अगवा करने की बात करने लगा। अधिवक्ता ने बताया कि तकरीबन 20 दिन पहले आरोपित को जमानत मिली है। हालांकि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि बीते 7 अगस्त 2022 को मूल रूप से सुल्तानपुर जनपद की धमौरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवक्ति ने विभूति खंड थाने मैं मकान मालिक अजय यादव साथी रंजीत और अजीत यादव के खिलाफ यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। करीब 20 दिन पहले आरोपित अजय यादव को जमानत मिली है। उसने अधिवक्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है जिसकी रिकॉर्डिंग भी पीड़ित अधिवक्ता के पास सुरक्षित है।

PMB News