Breaking News

ठाकुरगंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की तलाश में , पड़ोसी के घर में घुसकर तोड़-फोड़ करते हुए महिलाओं से की अभद्रता

पीएमबी लखनऊ । ठाकुरगंज पुलिस हिस्ट्रीशीटर राज हुसैन की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। तो वहीं आरोपी बदमाश अपने परिवार जनों के संग घर से फरार चल रहा है। हिस्ट्रीशीटर के पड़ोसी लियाकत हुसैन ने ठाकुरगंज पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता करना घर में घुसकर तोड़फोड़ और धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने यूपी पुलिस के टि्वटर हैंडिल के अलावा मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ पर गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार देर रात 12:30 बजे ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इकबाल नगर खंती में हिस्ट्रीशीटर राज हुसैन को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए डॉक्टर अंसार क्लीनिक के पास पहुंची थी। तभी उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसके पिता रियाकत बहादुर उर्फ बाबा, भाई शहनवाज, शानू, इमरान उर्फ इम्मो, फुरकान, रिश्तेदार कल्लू, अफरोज, रुबीना, साहिल, एनिल और अली अब्बास ने दरोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही पर हमला कर राज हुसैन को छुड़ा लिया। इसके घटना के बाद हिस्ट्रीशीटर अपने परिवार के सदस्यों संग फरार चल रहा है।

पुलिस ने महिलाओं से की अभद्रता
इकबाल नगर खंती निवासी लियाकत हुसैन ने बताया कि फरार हिस्ट्रीशीटर उसका पड़ोसी है।आरोप है कि शनिवार रात पुलिसकर्मी दबिश देने उसके घर भी आए थे।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने घर की महिलाओं से गाली-गलौज कर अभद्रता की। विरोध किए जाने पर पुलिसकर्मियों ने घर में तोड़फोड़ भी की। इसके संबंध में पीड़ित ने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडिल के अलावा मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ और गुहार लगाई है।

ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने बताया
प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि राज हुसैन पर कुल 35 अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी तलाश में ही पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही है।

About Pmbnews-Editor

Check Also

जोन 8 के जोनल अधिकारी को नहीं है न्यायालय का खौफ, और ना ही उच्च अधिकारियों का और ना ही उच्च अधिकारियों का

पीएमबी लखनऊ। जोन 8 के जोनल अधिकारी न्यायालय को तख में रखते हुए अपनी मनमानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *