Breaking News

लखनऊ में मंगलवार को बंद रहेंगे स्कूल

पीएमबी लखनऊ । राजधानी के सभी निजी स्कूल आठ अगस्त मंगलवार को बंद रहेंगे। आजमगढ़ में हुई घटना के बाद प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इसकी घोषणा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के अनुसार आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल एवं टीचर की बेल माननीय न्यायालय ने खारिज कर दी। इस मामले में पुलिस ने संगीन धाराएं लगाई हैं, उसकी वजह से ऐसा हुआ है। कोई शिक्षक, प्रिंसिपल या फिर प्रबंधक यह कतई नहीं चाहेगा कि उसके स्कूल के बच्चे के साथ कुछ भी गलत हो। अगर कोई घटना होती है तो फिर उसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षक और प्रिंसिपल पर डालना सही नहीं है। इसलिए इस घटना के विरोध में सभी बोर्ड के स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। सीबीएसई मैनेजमेंट स्कूल ने भी इसका समर्थन किया है। संगठन के प्रवक्ता एमपी सिंह के अनुसार स्कूल संचालक अपने फैसले पर अडिग हैं। मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे।
यह है मामला
स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार आजमगढ़ के स्कूल में छात्रा के फोन लाने पर प्रधानाचार्य ने टोका तो उसने विद्यालय की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने बिना जांच के ही स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। उधर अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में कोई और घटना हुई है। उनकी बेटी कभी स्कूल मोबाइल लेकर आती ही नहीं थी। स्कूल प्रशासन घटना को छिपाने के लिए ये बहाना बना रहा है।

About Pmbnews-Editor

Check Also

अधिकारियों द्वारा राजस्व वसूली का दबाव बनाने के कारण R I को हुआ ब्रेन हेमरेज

PMB लखनऊ। राजस्व निरीक्षकों का कहना है कि हाउस टेक वसूली के लिए दबाव बनाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *