Breaking News

रेस्टोरेंट के संचालक को पड़ा दिल का दौरा

पीएमबी। विभूतिखंड स्थित स्पाइसी नॉनवेज एंड वेज रेस्टोरेंट के तीन कर्मचारियों को अगवा कर बंधक बनाकर पिटाई की खबर सुन रेस्टोरेंट संचालक को दिल का दौरा पड़ा गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। रेस्टोरेंट कर्मचारियों को अगवा कर पिटाई के मामले में मुख्य आरोपी चंपारण होटल के मालिक प्रदीप राय को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
विभूतिखंड ट्यूलिप अपार्टमेंट के सामने स्पाइसी नॉनवेज एंड वेज नाम से चिनहट निवासी राहुल रस्तोगी का रेस्टोरेंट है। राहुल के मुताबिक, उनके पिता जितेंद्र रस्तोगी उर्फ जीतू (45) रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं। रेस्टोरेंट में चंपारण होटल के तीन पूर्व कर्मचारी फरहान, अदनान और सलमान ने हाल में ही काम शुरू किया था। चंपारण होटल के मालिक ओमेक्स टू निवासी प्रदीप राय को यह नागवार गुजरा। आरोप है कि बीते शुक्रवार की दोपहर प्रदीप राय एक गाड़ी से कुछ साथियों संग राहुल के रेस्टोरेंट पहुंचे और अंदर घुसकर तीनों कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने जितेंद्र रस्तोगी को भी जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इसके बाद तीनों कर्मचारियों को अगवा कर चंपारण होटल में बनाकर पिटाई की गई। वहां से तीनों किसी तरह से जान बचाकर भाग निकले और जितेंद्र रस्तोगी के पास पहुंच कर आपबीती बताई। इससे दहशत में आकर उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह का कहना है कि जितेंद्र की मौत बीमारी के चलते हुई है। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले गए।

About Pmbnews-Editor

Check Also

अधिकारियों द्वारा राजस्व वसूली का दबाव बनाने के कारण R I को हुआ ब्रेन हेमरेज

PMB लखनऊ। राजस्व निरीक्षकों का कहना है कि हाउस टेक वसूली के लिए दबाव बनाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *