पीएनबी लखनऊ। पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते राजधानी में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है दबंग और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग खुलेआम हमलावर हो रहे हैं। ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र का है जहां केजीएमयू चौकी के समीप ही दो दबंग बीच सड़क पर एक युवक को बेल्ट से करीब 15 मिनट तक पीटते रहे।जब इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था तब जाकर मामला पुलिस के संज्ञान में आया।
प्राप्तजानकारी के अनुसार रविवार को सुबह करीब 10 से 11के बीच रोड पर फल का ठेला लगाने के विवाद में दो दबंग युवकों ने एक युवक को बीच रोड लात घुसा थप्पड़ और बेल्टों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट तक सड़क पर ही मारपीट चलती,लोगों की भीड़ झुकने से जाम तक लग गया लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया। चौकी प्रभारी निरीक्षक केशव तिवारी ने बताया कि वीडियो के संज्ञान मामले की जांच की जा रही है। चौकी पुलिस से भी पूछताछ की जा रही है।
PMB News
