Breaking News

नगर निगम जोन 5 में अधिकारी कर रहे मनमानी

लखनऊ । मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद 3 वर्षों तक रोमी इलेक्ट्रिक आदर्श नगर आलमबाग पर नगर निगम जोन 5 द्वारा अलाव का प्रबंध किया गया। परंतु इस वर्ष अलाव नहीं दिया गया। सूचना देने पर नगर अभियंता जॉन 5 राजीव शर्मा आए दिन यही कहते कि कल से प्रबंध कर दिया जाएगा परंतु कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है। नगर अभियंता की तो उनके सहयोगी कर्मचारी भी नहीं सुनते। शिकायतकर्ता द्वारा नगर अभियंता को अलाव के प्रबंध के लिए फोन किया गया फोन को कांफ्रेंस पर रखकर नगर अभियंता ने अपने असिस्टेंट नवीन को फोन मिलाया नवीन एवं नगर अभियंता के बीच काफी समय तक बहस बाजी होती रही इसके बाद नगर अभियंता ने नवीन को उपरोक्त स्थान पर अलाव का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया परंतु उनके सहयोगी कर्मचारी भी उनके आदेश को तक में रखते हैं। इससे यह मालूम चलता है कि जोन 5 के हर कर्मचारी अपना ही मनमाना कम कर रहे हैं कोई किसी अधिकारी की बात तक नहीं सुनता।

About Pmbnews-Editor

Check Also

अमीनाबाद में लगी आग मचा हड़कंप

पीएमबी। राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद स्थित लाटूश रोड पर चार मंजिला इमारत और बिजली के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *