पीएमबी लखनऊ । यूपी के लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली की सुलतानगंज पुलिस चौकी में एक युवक ने दरोगा की कैप पहनकर रील बनायी। यह युवक चौकी पर तैनात सिपाही अंकुर दुबे के साथ अक्सर आता था। इस वीडियो के वायरल होने पर डीसीपी मध्य ने सिपाही को चौकी से हटाकर हजरतगंज कोतवाली से सम्बद्ध कर दिया। साथ ही रील बनाने वाले युवक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा दी गई। इस मामले की जांच एसीपी हजरतगंज को दी गई है। इस सिपाही पर पहले भी कई आरोप लगे हैँ। इसकी भी जांच करायी जा रही है।
डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सिपाही के खिलाफ शुरुआती कार्रवाई के रूप में उसे वहां से हटा दिया गया है। चौकी प्रभारी से भी पूछा जा रहा है कि उसे इस बारे में पता था या नहीं। सोशल मीडिया पर इस रील के वायरल होने पर कई तरह की टिप्पणियां भी की गई। डीसीपी ने बताया कि चौकी के अंदर युवक ने दरोगा की कैप पहन कर रील बना ली थी। युवक बालिग है और उसकी पहचान हो गई है। उसके घर पुलिस गई थी लेकिन वह घर पर नहीं मिला। डीसीपी ने बताया कि सिपाही के खिलाफ कई और शिकायतें है जिनकी भी जांच करायी जायेगी।
PMB News
