Breaking News

कब्जा दिलाने गई नायब तहसीलदार ने जड़ा थप्पड़, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

पीएमबी वाराणसी । वाराणसी के भीखमपुर गांव में आबादी की जमीन पर जबरिया कब्जा दिलाने पहुंची राजातालाब की नायब तहसीलदार के व्यवहार से ग्रामीणों में आक्रोश है। नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने बीते मंगलवार को एक युवती को थप्पड़ जड़ दिया था। गुरुवार कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में भीखमपुर गांव की बिटिया और पीड़ित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। डीएम ने ग्रामीणों को शीघ्र न्याय का भरोसा दिया।भीखमपुर के प्रकरण को लेकर पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में शाल्वी सिंह और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एस राजलिंगम से मिलकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की। इसके साथ शाल्वी सिंह समेत ग्रामीणों पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने की भी मांग की गई। जिलाधिकारी ने भरोसा दिया कि मामला मेरे संज्ञान में है और जांचकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा। शाल्वी सिंह ने जिलाधिकारी से कहा कि मैं नीट की तैयारी करने वाली एक बेहद सामान्य परिवार की छात्रा हूं।
Naib Tehsildar slapped girl victim demanded fair investigation from varanasi DM
बिना कोर्ट के आदेश की कोई कॉपी लिए नायब तहसीलदार प्राची केशरवानी कब्जा दिलाने के लिए जबरदस्ती करने लगीं। आदेश की कापी मांगने पर उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। इस दौरान सचिन सिंह, विवेक दूबे, महेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, गणेश सिंह, अशोक सिंह उपस्थित थे।

About Pmbnews-Editor

Check Also

कमिश्नर को सीएचसी में इलाज करते मिला बाहरी व्यक्ति

पीएमबी। जिले के रुपईडीह पीएचसी के निरीक्षण के बाद रविवार रात कमिश्नर बहराइच जिले की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *