संतोष कुमार त्रिपाठी (विधिक संवाददाता)
पीएमबी लखनऊ । बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा अधिवक्ताओं के आंदोलन को स्थगित करने के आदेश को लखनऊ बार, सेंट्रल बार और अवध बार एसोसिएशन ने मानने से इंकार कर दिया है। रविवार दोपहर तीनों बार के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बार के संग हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया। लखनऊ बार एसोसिएशन ने महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्रा और सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री ब्रजेश कुमार यादव ने कहा कि अधिवक्ता हड़ताल जारी रखेंगे, क्योंकि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कराने के मामले के दोषी डीएम, एसपी पर अबतक कार्रवाई नहीं हुई है। जबतक घटना के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। बार के पदाधिकारी सोमवार को बैठक करके आगे की अपनी रणनीति तय करेंगे तब तक पूर्व में लिए गए निर्णय का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विधिक कार्य नहीं करेंगे।

PMB News