पीएमबी कानपुर । कानपुर में बुधवार को बेकनगंज थाना प्रभारी ने बीच सड़क पर एक शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, थाना प्रभारी अजय कुमार बेकनगंज बाजार में सड़क पर खड़ी गाड़ियों का चालान करा रहे थे। इस बीच, शिक्षक अपनी गाड़ी ले जाने लगे। तभी गुस्से में उन्होंने थप्पड़ मार दिया। फिर शिक्षक को थाने लेकर आए।पुलिस की इस कार्रवाई से गुस्साए दुकानदारों ने शटर बंद कर हंगामा कर दिया। सूचना पर डीसीपी सेंट्रल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। डीसीपी ने सभी को समझाकर शांत कराया। उन्होंने थाना प्रभारी के रवैये को गलत मानते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं, शहरकाजी समेत भारी संख्या में लोग थाने पहुंचे। वहीं, देर शाम बेकनगंज इंस्पेक्टर अजय सिंह का कैंट थाने ट्रांसफर कर दिया गया। उनकी जगह अब इंस्पेक्टर अर्चना सिंह तैनाती मिली है।
सड़क पर गाड़ी खड़ी कर चले गए थे शिक्षक
बेकनगंज बाजार में सड़क पर वाहन खड़ा करने की वजह से अक्सर जाम लग जाता है। थाना प्रभारी अजय कुमार वहां से गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर पड़ी। थाना प्रभारी ने सभी गाड़ियों का चालान करवाया। आरोप है कि इस बीच शिक्षक मो. सिराज बाइक उठाने आए तो थाना प्रभारी ने उनको अपशब्द कहते हुए फटकार लगाई। मो. सिराज ने अपनी गलती मान ली। लेकिन, थाना प्रभारी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। मो. सिराज का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उनको थप्पड़ मार दिया। जिसे देख वहां पर राहगीरों और दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई। सभी ने थाना प्रभारी के रवैये की निंदा की। भीड़ को बढ़ता देख थाना प्रभारी मो. सिराज को थाने ले गए।
शहरकाजी समेत अन्य लोग थाने पहुंचे
इस पर दुकानदारों ने दुकानों के शटर को गिराकर हंगामा कर दिया। इसका पता चलते ही शहरकाजी समेत अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। वहीं, सूचना मिलने के बाद डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर दुकानदारों को शांत कराया।
शिक्षक ने तहरीर देने से किया इनकार
डीसीपी ने पीड़ित शिक्षक मो. सिराज से बात भी की, तो उन्होंने तहरीर देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह कोचिंग पढ़ाने गए थे। वहां सभी की गाड़ी सड़क पर खड़ी थी तो उन्होंने भी बाइक वहां पर खड़ी कर दी। वह भी अब सड़क पर बाइक नहीं खड़ी करेंगे। उन्होंने शांति की अपील का वीडियो भी जारी किया।
डीसीपी बोले-जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार के मुताबिक, थाना प्रभारी को संयम से काम लेना चाहिए। अगर गाड़ी गलत तरीके से खड़ी थी तो चालान करना चाहिए। उनको किसी को मारना नहीं चाहिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
PMB News
