Breaking News

इंस्पेक्टर ने फरियादी को डांटकर थाने से भगाया

पीएमबी । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस की बेरुखी वाला चेहरा देखने को मिला है। जो मदद करने का भरोसा देते हैं वही पुलिस थाने में फरियाद लेकर पहुंची महिलाओं को जमकर खरी-खोटी तक सुना डाली। दरअसल रास्ते को विवाद को लेकर जब एक गांव की महिला थाने पहुंची तो उनकी आवाज सुनते ही एसओ, दरोगा और महिला सिपाही बाहर निकल आए और उन्हें जमकर जमकर फटकार लगाई। महिलाओं की बात सुने बिना ही उन्हें भगा दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।प्रयागराज अयोध्या हाइवे के देल्हूपुर थाने के सामने शुक्रवार की शाम दर्जनभर महिलाएं पुलिस पर रास्ते के विवाद की अनदेखी का आरोप लगाने लगीं। उनका कहना था कि विवाद के कारण उनके बच्चे पांच दिन से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। महिलाएं थाना क्षेत्र के देवीदास का पुरवा से थाने आई थीं।उनकी आवाज सुनते ही एसओ आदित्य सिंह, एक दरोगा और महिला सिपाही के साथ बाहर निकल आए और महिलाओं पर जमकर बरस पड़े। उन्हें फटकार लगाते हुए भगा दिया। शनिवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वहीं दूसरी ओर मामला संज्ञान में आने के बाद सीओ रानीगंज को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया। इस मामले में एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने कहा कि रास्ते के विवाद को लेकर एक पक्ष की महिलाएं ही थाने पहुंची थीं। जबकि उनके पत्र के पुरुषों को बुलाया गया था। महिलाओं को एसओ के फटकार लगाने का वीडियो संज्ञान में आया है। सीओ रानीगंज इस मामले की जांच कर रहे हैं रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

About Pmbnews-Editor

Check Also

अधिकारियों द्वारा राजस्व वसूली का दबाव बनाने के कारण R I को हुआ ब्रेन हेमरेज

PMB लखनऊ। राजस्व निरीक्षकों का कहना है कि हाउस टेक वसूली के लिए दबाव बनाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *