Breaking News

पत्नी को चाकू से घायल कर, पति फरार

पीएमबी। बहन के साथ दवा कराने के बाद घर जा रही महिला पर उसके पति ने ही चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने एक के बाद एक चाकू से महिला पर 10 वार किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के हाथ, पैर, पेट के पास गहरे घाव के निशान हैं। पत्नी को मरा समझकर आरोपी पति मौके से भाग निकला। घटना की वजह पता नहीं चल सकी है।नसीराबाद कस्बे के वार्ड नंबर चार सोनी नगर मोहल्ले की रहने वाली रीना (28) अपनी बहन शबनूर के साथ रविवार दोपहर दो बजे सीएचसी दवा लेने गई थी। दवा लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में गांंव के अरविंद मौर्य के घर के पास रीना के पति अरमान ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। इससे पहले कि रीना कुछ समझ पाती, पति ने चाकू से एक के बाद एक कई वार कर उसे घायल दिया। खून से लतपथ रीना जमीन पर गिर पड़ी। साली ने जीजा को रोकने का प्रयास किया तो उसे भी जानमाल की धमकी दी। पति उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गया। साली व आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। महिला को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉ. गुलाम अजादानी ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर उसका इलाज किया गया। थाना प्रभारी शिवाकांत पांंडेय ने बताया कि घायल रीना के पिता नसीम ने आरोपी अरमान के खिलाफ तहरीर दी है। केस दर्ज किया जा रहा है। घायल रीना का पति अरमान अमेठी जनपद के सरांयगढ गौरीगंज का रहने वाला है। वह शादी के बाद से ज्यादातर अपनी ससुराल में ही रहता है। अरमान के नशे का आदी होने की बात सामने आ रही है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

About Pmbnews-Editor

Check Also

50 सैया संयुक्त चिकित्सालय में तंबाकू से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया के बारे में बताया गया

पीएमबी लखनऊ। आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 50 सैया संयुक्त चिकित्सालय, चंदर नगर आलमबाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *