पीएमबी लखनऊ । आलमबाग कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदन नगर मार्केट में मंगलवार तड़के फल मंडी में आग लग गई। दुकानदारों ने स्वयं आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आज ने तब तक 5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर पहुंची तीन दमकल ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आलमबाग प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर महादेवन ने बताया मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पर चंदन नगर स्थित फल और सब्जी मंडी में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फायर टीम के साथ राहत कार्य में जुड़ गई। एसएसओ आलमबाग ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।

PMB News