पीएमबी लखनऊ । लखनऊ पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने सोमवार को 9 निरीक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है। जिसके संबंध में पुलिस आयुक्त कार्यालय से अधिसूचना भी जारी की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार पिछले कई दिनों से पुलिस कमिश्नरेट में प्रभारी निरीक्षक के पद से रिक्त चल रहे थाना-कोतवाली को नए प्रभारी निरीक्षक मिले हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने पिछले कई दिनों से कई थाना-कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर रिक्त पड़े हुए थे। सोमवार को पुलिस आयुक्त ने पांच स्थानों को स्थाई निरीक्षक उपलब्ध करा दिया है।इसके अंतर्गत थाना मड़ियाओं के अतिरिक्त निरीक्षक शिवमंगल सिंह को मानक नगर थाना प्रभारी और गाजीपुर के अतिरिक्त निरीक्षक अजीत कुमार को रहीमाबाद थाना प्रभारी बनाया गया है।वहीं पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत चल रहे अभिनव कुमार वर्मा को दुबग्गा थाना प्रभारी प्रवीण सिंह को काकोरी थाना प्रभारी और उपेंद्र सिंह को बंथरा थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है। वही महिला थाना की अतिरिक्त निरीक्षक पूनम सिंह को थाना प्रभारी बना दिया गया है।
दो कोतवाली का इंतजार जारी
हजरतगंज कोतवाली और जानकीपुरम थाने में भी पिछले काफी समय से प्रभारी निरीक्षक के पद रिक्त हैं। पर फिलहाल अब तक इन दोनों जगह पर प्रभारी निरीक्षकों को की तैनाती नहीं की गई है।
PMB News
