सहदेव
पीएमबी लखनऊ । मदेयगंज थाना क्षेत्र में किराएदार के रूप में रह रहे सिपाही ने नशे की हालत में हंगामा काटा। मढ़ेगंज प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह ने बताया कि रघुराज के मकान में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रवि कुमार किराए पर रहता है। रवि आए दिन नशे में हंगामा करता है,इसको लेकर रघुराज ने उसे कमरा खाली करने के लिए कह दिया था इसी बात से नाराज रवि नशे की हालत में उसे गाली गलौज करते हुए हंगामा करने लगा। इंस्पेक्टर अभय सिंह ने बताया कि रवि कुमार का मेडिकल चेकअप कराया गया है वही सिपाही पर लगे आरोपों की जांच उच्च अधिकारी को दी गई है।

PMB News