Breaking News

देवरा ने भाभी के साथ दुष्कर्म कर ऐंठ रुपए, मुकदमा दर्ज

दीपमाला दुबे
पीएमबी लखनऊ । देवर ने भाभी के साथ दुष्कर्म किया। सिर्फ इतना ही नहीं अश्लील वीडियो बनाकर देवर देवरानी ब्लैकमेलिंग कर पैसा ऐंठते रहे। पैसा देने से इनकार करने पर देवरानी ने अश्लील वीडियो वायरल कर पति को भेज दिया। जिसे देख पति को हार्टअटैक पड़ गया। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक है। इधर पीड़िता की ओर से ठाकुरगंज थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। लिखित शिकायत में ठाकुरगंज थाना अंतर्गत बेलागंज के बरोरा हुसैन बाड़ी निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को करीब 25 वर्ष हो चुके हैं। 10 वर्ष पूर्व पति छोटे भाई एहसान के हवाले घर छोड़कर पैसा कमाने सऊदी अरब चले गए थे। इसी दौरान एहसानने अकेला पाकर पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए पैसा ऐंठने लगा।
पैसा ना देने पर भेजो वीडियो:
पीड़िता ने बताया कि जैसे तैसे उसने अलग-अलग तिथियां में आरोपी को करीब 80 हजार रुपए दिए। इसी बीच एहसान का निकाह फौजिया से हो गया। देवर के साथ मिलकर पत्नी भी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी और 45 हजार रुपए ऐंठ लिए। तंग आकर पीड़िता ने और अधिक पैसा देने से इनकार कर दिया तो देवरानी ने अश्लील वीडियो पीड़िता के पति को व्हाट्सएप पर भेज दिया। साथ ही कई अन्य परिचितो और रिश्तेदारों के बीच भी वीडियो को वायरल कर दिया।
आपत्तिजनक हालत में देख घर से निकला:
पीड़िता ने बताया कि देवरा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख कर पति ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद पति ने देवर देवरानी को भी घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि अब कोई सहारा नहीं होने पर अपने देवर के पास जाना चाह रही है, तो देवर के साले खतरा निवासी शादाब, शीबू और बुरी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए पति के घर जाने को कह रहे हैं।

About Pmbnews-Editor

Check Also

जोन 8 के जोनल अधिकारी को नहीं है न्यायालय का खौफ, और ना ही उच्च अधिकारियों का और ना ही उच्च अधिकारियों का

पीएमबी लखनऊ। जोन 8 के जोनल अधिकारी न्यायालय को तख में रखते हुए अपनी मनमानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *