Breaking News

महिला को थर्ड डिग्री देने के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

पीएमबी लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के आरोप में लेडी सब-इंस्पेक्टर और तीन अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला हजरतगंज की दारुलशफा पुलिस चौकी का है. यहां एक महिला पर चोरी का आरोप लगाया गया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को पकड़कर चौकी लेकर आ गई. चौकी में महिला के साथ पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की. आरोप है कि महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया

लेडी पुलिस इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने पुलिस चौकी में लाकर महिला को इतना पीटा कि उसकी स्किन तक निकलने लगी. इसके बाद खून से लथपथ हालत में छोड़ दिया.

इसके बाद महिला के परिजनों ने इस मामले को लेकर कोर्ट से गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश पर महिला चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज की गई है. कोर्ट के आदेश पर PGI थाने में IPC की धारा 323, 504, 506, 342 और 384 के तहत कार्रवाई की गई है.

About Pmbnews-Editor

Check Also

अधिकारियों द्वारा राजस्व वसूली का दबाव बनाने के कारण R I को हुआ ब्रेन हेमरेज

PMB लखनऊ। राजस्व निरीक्षकों का कहना है कि हाउस टेक वसूली के लिए दबाव बनाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *