सहदेव
पीएमबी लखनऊ । आलमबाग पुलिस ने गुरुवार देर रात गन्ना संस्थान रोड के समीप दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से 1 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर महादेवन ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान मछली मंडी मोर्य निवासी बहादुर सिंह और रजनी खंड शारदा नगर निवासी मुकेश गुप्ता के रूप में दी है।

PMB News