पीएमबी। शराब के नशे में धुत एक सिपाही ने शनिवार रात पुलिस लाइन में न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि शांत कराने पर साथियों से अभद्रता की। प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) को भी अभद्र कहा। पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर सिपाही का मेडिकल चेकअप कराया। शराब पीने की पुुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने उसे निलंबित कर दिया। सीओ लाइंस यादुवेंद्र पाल को प्रारंभिक जांच सौंपी। रात करीब 10 बजे पुलिस लाइन में तैनात सिपाही बलवंत सिंह शराब पीकर पहुंचा और हंगामा करने लगा। साथी सिपाहियों ने पहुंचकर उसे समझाने का प्रयास किया तो बलवंत ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। आरआई के बारे में भी अपशब्द कहा। मामला संज्ञान में आने पर प्रतिसार निरीक्षक मैनेजर दुबे ने पुलिस कर्मियों से सिपाही का मेडिकल चेकअप कराने के लिए कहा। पुलिस कर्मियों ने उसे चार पहिया वाहन पर लादकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका मेडिकल चेकअप हुआ। मेडिकल चेकअप में आरक्षी के शराब पीने की पुष्टि हुई। प्रतिसार निरीक्षक की रिपोर्ट पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। प्रतिसार निरीक्षक ने बताया कि सिपाही 1998 बैच का है।

PMB News