पीएमबी। बहला-फुसलाकर युवती को भगाकर उसका शारीरिक शोषण करने और उसे दो बार बेचने का मामला सामने आया है। आरोपियों के चंगुल से वह किसी तरह भागकर घर पहुंची। उसकी आपबीती सुनने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर ठाकुरगंज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठाकुरगंज में रहने वाली युवती को मोहल्ले का प्रकाश 20 अक्तूबर 2023 को बहला-फुसलाकर साथ ले गया। आरोपी ने दो दिनों तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और फिर सीतापुर के बिसवां निवासी कमल कपूर को बेच दिया। आरोप है कि कमल ने कई दिनों तक उसका शोषण किया। गर्भवती होने पर उसे सीतापुर के सोहलिया गांव निवासी सरवन यादव को बेच दिया। आरोप है कि सरवन और उसके साथी अवधेश ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और कमरे में बंद कर दिया।
मोबाइल की लीड व डंडे से पीटा
युवती का आरोप है कि सरवन व अवधेश उसे रस्सी से बांधकर रखते थे। विरोध पर मोबाइल की लीड व डंडे से पीटते थे। अवधेश की बहन रेखा और सरवन का बड़ा भाई भी उसके साथ मारपीट करते थे। 10 सितंबर की रात तेज बारिश के दौरान मौका पाकर वह नंगे पैर भाग निकली। घर पहुंचने के बाद दूसरे दिन प्रकाश, कमल कुमार, सरवन यादव और अवधेश की बहन रेखा और सरवन के बड़े भाई के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि आरोपी प्रकाश, कमल कुमार और सरवन यादव को गिरफ्तार किया गया है।
छात्रा के अपहरण की कोशिश, आंखों में झोंका मिर्च पाउडर
लोहंगपुर-गोहना कला मार्ग पर शनिवार को कार सवार लोगों ने छात्रा के अपहरण की कोशिश की। उसके भागने पर आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। हालांकि, छात्रा आरोपियों के चंगुल से बचकर घर पहुंच गई। उसके पिता ने तहरीर दी है।गोहना कला गांव निवासी गुरुचरन के मुताबिक उनकी दस साल की बेटी अमृता लोहंगपुर में सरकारी स्कूल की छठवीं की छात्रा है। दोपहर ढाई बजे स्कूल से छुट्टी होने पर वह साइकिल से घर जा रही थी। लोहंगपुर-गोहना कला मार्ग पर कार से कुछ लोग उतरे और चाकू की नोक पर बेटी को कार में बैठाने का प्रयास किया। अमृता उनसे बचकर भागने लगी तो आरोपियों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इससे उसकी आंखें सूज गईं। इस बीच पीछे से आ रहे लोगों को देखकर आरोपी भाग निकले।
कार में एक अन्य लड़की भी थी सवार
गुरुचरन के मुताबिक बेटी ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे। कार से तीन लोग बाहर निकले थे, जिनके चेहरे काले कपड़े से ढके थे। केवल आंखें दिख रही थीं। कार में एक और लड़की थी, जिसे कार चालक धमका रहा था। इंस्पेक्टर बख्शी का तालाब संजय कुमार सिंह के मुताबिक शिकायत मिली है। जांच में घटना मनगढ़ंत होने की बात सामने आ रही है। घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
PMB News
