पीएमबी। चिनहट की गंगा विहार कॉलोनी में मंगलवार रात गणेश पूजा के दौरान दूसरे समुदाय के युवकों की ओर से पथराव व हंगामा किए जाने के मामले में पुलिस ने कई उपद्रवियों को चिह्नित किया है। यही नहीं 13 युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी कर रही है। एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। बुधवार को बीकेटी विधायक योगेश शुक्ल ने भी गंगा विहार पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली और आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मंगलवार रात हुई घटना के संबंध में प्रदीप चौरसिया की पत्नी किरन की तहरीर पर चिनहट थाने में 20 से 25 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस को कुछ लोगों के मोबाइल से घटना से जुड़े कुछ वीडियो मिले हैं। इन्हीं वीडियो की मदद से उपद्रव करने वालों को चिह्नित किया गया है। पुलिस ने 13 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं, हिरासत में लिए गए युवकों की तरफ से बुधवार शाम 15 से 20 महिलाएं चिनहट थाने पहुंची और एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस कर दिया।
हमले से अनजान था पीड़ित परिवार
प्रदीप चौरसिया ने बताया कि बीते पांच साल से वह घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करते हैं। इस बार भी प्रतिमा रखी थी। पहले दिन तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन अगले ही दिन से दूसरे समुदाय के युवक झुंड बनाकर उनके घर के बाहर जमा होकर धार्मिक नारे लगाने लगे थे। मंगलवार को वह मंदिर पर हो रहे भंडारे में गए थे। घर में पत्नी, बेटी और भतीजी थी। वे लोग लोग आरती कर रही थीं। इसी बीच मोहल्ले में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवकों ने घर के बाहर एकत्र होकर पथराव शुरू कर दिया। प्रदीप के अनुसार आरोपियों ने ऐसा क्यों किया, यह बात उनको भी नहीं पता।

PMB News