सुशील कुमार
पीएमबी लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली में भूमाफियाओं पर मुकदमा वापस लेने को लेकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला सियावती आशियाना में रहती हैं। पीड़िता के मुताबिक उनका एक प्लांट अलीनगर सुनहरा में है। आप है कि कुछ स्थानीय भूमाफिया रेहान रिजवान व सोनू ने उनकी भूमि का कूटरचित दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी किया था। जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया था।पीड़िता के मुताबिक व बीते 25 अगस्त को अपने परीक्षित के के मिश्रा व अधिवक्ता नीरज सिंह के साथ अपने प्लाट पर गई थी। जहां पर रेहान रिजवान समेत अन्य लोगों ने उसके संग मारपीट की।

PMB News