Breaking News

पीड़िता को 44 दिन थाने के काटे चक्कर, तब दर्ज की चोरी का मुकदमा

पीएमबी लखनऊ । बीएसएफ अफसर की पत्नी फ्लैट में हुई चोरी की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए 44 दिनों तक गौतमपल्ली थाने और अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटती रहीं। आरोप है कि ऑनलाइन शिकायत पर पुलिस ने चोरी को संदिग्ध बता रिपोर्ट लगा दी। परेशान होकर उन्होंने सीएम से शिकायत करने बात कही इसके बाद सोमवार को उनकी एफआईआर दर्ज की गई। जियामऊ स्थित रिवेरा अपार्टमेंट में रहने वाली भारती सिंह के पति राजेंद्र सिंह बीएसएफ में कमांडेंट हैं। मौजूदा समय में वह कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात हैं। भारती के मुताबिक राजेंद्र के पास अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है। भारती ने बताया कि पापा का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह वह मथुरा स्थित मायके गई थीं। वहां 10 मई को पापा का देहांत हो गया। दो जून को घर लौटी भारती ने 7 जून को अलमारी से कुछ जेवर निकालकर पहने। 9 जून को दोबारा लॉक खोलना चाहती थी, लेकिन जहां वह चाबी रखती थी वहां से चाबी गायब थे। 16 जून तक चाबी का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने चाबी वाले को बुलाकर अपने सामने लॉक खुलवाया। लॉकर में रखा जेवरों से भरा पर्स गायब था। भारती के मुताबिक चोरी गए पर्स में करीब 20 लाख रुपये कीमत के जेवर थे।
करीबी पर चोरी का शक
भारती ने बताया कि पिछले वर्ष भी उनकी अलमारी से दो बार जेवर चोरी हुई थी। हर बार चोरी लॉकर को खोलकर ही की गई है। ऐसे में अपार्टमेंट में रहने वाले किसी शख्स पर चोरी का शक गहरा रहा है। माना जा रहा है कि चोर ने उनके मुख्य द्वार की डुप्लिकेट चाबी बनवा ली और फ्लैट में घुसकर चाबी ढूंढ़ी और चोरी कर भाग निकला। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रिकेश कुमार सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है

About Pmbnews-Editor

Check Also

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में थानों के जोन बदले

पीएमबी। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों के जोन में बदलाव किए गए हैं। शहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *