Breaking News

यशमीत गर्ग नीट में चयनित, पिता डॉ. उत्तम गर्ग ने जाहिर की खुशी

पीएमबी लखनऊ। राजधानी के स्कूल में शिक्षा दीक्षा के साथ पढ़ाई कर रहे यशमित गर्ग ने नीट में चयनित होकर नाम रोशन कर दिया है। शनिवार को यशमित गर्ग का नीट ऑल इंडिया 805 रैंकिंग में चयनित हो गए है।

वहीं बेटे यशमित गर्ग के पिता डॉ. उत्तम गर्ग ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए बेटे की सफलता के मन्त्र भी बताये। डॉ उत्तम गर्ग विवेकानंद अस्पताल ने बतौर ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं। उन्होंने बेटे की ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि मैं उन सभी छात्रों को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने अच्छा रैंक प्राप्त किया है। यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि मेरा बेटा,यशमित गर्ग नीट में ऑल इंडिया 805 रैंकिंग के साथ चयनित हुआ है। डॉ गर्ग ने बताया कि एक बात मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमने माता-पिता के तौर पर उसे पढ़ने के लिए मजबूर नहीं किया, बल्कि हमने उसे आउटडोर गेम खेलने और कुछ दैनिक व्यायाम करने के लिए प्रोत्साहित किया, और यकीन मानिए उसने यह सब किया। इसलिए एक डॉक्टर के तौर पर मेरा सभी माता-पिता को विनम्र सुझाव है कि कृपया अपने बच्चे पर पढ़ाई या प्रतियोगिता में आगे बढ़ने का दबाव न डालें, अन्यथा अगर वह असफल हो गया तो वह उदास हो जाएगा और मानसिक रूप से बीमार हो जाएगा। साथ ही डॉ. उत्तम गर्ग ने कहा कि यहां तक कि कुछ मामलों में तो कुछ छात्रों ने आत्महत्या भी कर ली। मैंने हमेशा कहा है कि हार मत मानो, अगर इस साल नहीं तो अगले साल और अधिक प्रयास करो, आगे बढ़ने का समय है, कुछ भी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए अपने बच्चे को स्वतंत्र रूप से जीने दें और उसे तनावमुक्त होकर पढ़ने दें। इसलिए बस उनका समर्थन करें और वह असंभव को संभव बना देंगे।

सभी अभिभावकों को डॉ. उत्तम गर्ग से सीख लेना चाहिए किस तरह बच्चों का उत्साह बढ़ाएं, जिससे आपके बच्चे आपका हर तरह का सपना पूरा करेंगे। डॉ. उत्तम गर्ग जैसे अभिभावकों पर हमें गर्व है। जिन्होंने अपने बच्चों को स्वतंत्रता देते हुए आगे बढ़ाया।

About Pmbnews-Editor

Check Also

दिल्ली: खतरनाक परिस्थितियों में बंधुआ मजदूरी करने वाले 11 नाबालिग लड़कों को बचाया गया

दिल्ली: खतरनाक परिस्थितियों में बंधुआ मजदूरी करने वाले 11 नाबालिग लड़कों को बचाया गया

जारी किए गए बंधुआ मजदूरों में एक आठ साल का बच्चा (प्रतीकात्मक फोटो) शामिल है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *