लखनऊ। आलमबाग में दिन पर दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही। चोर बेधड़क घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं। चोरों पर कोई अंकुश नहीं। ऐसे ही दो मामले प्रकाश में आए जिसमें आलमबाग क्षेत्र अंतर्गत एक माह के अंदर चोरों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया। पहली घटना आलमबाग क्षेत्र अंतर्गत घड़ी कनौरा की है। जहां 30 जून को चोरों ने दो पहिया वाहन चोरी कर ले गए।
तो वहीं दूसरी घटना आलमबाग क्षेत्र अंतर्गत अर्जुन नगर की है। जहां 18 जुलाई को श्री अखंड ज्योति बालाजी मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर लगा एक पीतल का कलश जो की चोरी हो गया। जैसा की इससे पूर्व भी दो बार मंदिर में चोरी हो चुकी है। फिर भी चोरों पर अभी तक कोई अंकुश नहीं लड़ पाया।
क्या ऐसे ही बढ़ती रहेगी दिन पर दिन चोरी की घटनाएं ?
क्या पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में होगी सफल ?
PMB News
