दीपमाला दुबे
पीएमबी लखनऊ । ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर बाईपास के समीप लुटेरे ने युवक के सिर पर नुकीले हथियार से हमला कर मोबाइल छीन लिया। अमीनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मकबूल गंज निवासी मोहम्मद सफीक चरक अस्पताल में नौकरी करता है। पीढ़ी शनिवार शाम समीप वन विभाग की टूटी दीवार पर लघुशंका कर रहा था।तभी एक लुटेरा सफीक के पास आया और उसका मोबाइल मांगने लगा।मोबाइल देने से इनकार करने पर आरोपित ने सफीक के सिर पर नुकीले हथियार से वार कर मोबाइल छीन कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची दुबग्गा और ठाकुरगंज पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई, हालांकि, बाद में ठाकुरगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

PMB News